तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की ,
तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहा जाते।
Tag: शायरी
गहराई हो जिनमें
गहराई हो जिनमें जमीनी,
वही रिश्ते आसमानी होते हैं।
उसने चुपके से
उसने चुपके से मेरी आंखो पर हाथ रखकर पुछा बताओ कौन मै मुस्कुरा के धीरे से बोला मेरी ज़िन्दगी …
पिघल सा जाता हूँ
पिघल सा जाता हूँ तेरी तस्वीर देख कर
जरा छू कर बता ना कहीं मैं मोम तो नहीं..
कुछ तुम कोरे कोरे से
कुछ तुम कोरे कोरे से, कुछ हम सादे सादे से…
एक आसमां पर जैसे, दो चाँद आधे आधे से….!!!
सब्र रखते हैं
सब्र रखते हैं , बड़े ही सब्र से हम वरना ज़िंदगी जीना ….कोई आसां तो नहीं……!!
जब जब भी
जब जब भी मैं बिखरा हूँ,
दुगनी रफ़्तार से निखरा हूँ।
जो जले थे हमारे लिऐ
जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये..
ग़लत को हम ग़लत कहते
ग़लत को हम ग़लत कहते इसी कहने की कोशिश में
सियासत ने अंधेरों में हमारी हर ख़ुशी रख दी ।
बड़ी बैचेन सी कटती हैं
कैसे कहूं बड़ी बैचेन सी कटती हैं अब अपनी रातें
ना भी बताऊं तो चादर की सलवटें बयां कर देती हैं..