हारने की आदत

कमबख्त इस दिल को हारने की आदत हो गयी है!
वरना हमने जहाँ भी दिमाग लगाया फ़तेह ही पाई है!!

मौका मिले तो

किसी को खुश करने का
मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना…
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर…!
दूध का सार है मलाई मे……!
और
जिंदगी का सार है भलाई में…….!!

ज़रा सी चोट

ज़रा सी चोट को महसूस करके टूट जाते हैं !
सलामत आईने रहते हैं, चेहरे टूट जाते हैं !!
.
पनपते हैं यहाँ रिश्ते हिजाबों एहतियातों में,
बहुत बेबाक होते हैं वो रिश्ते टूट जाते हैं !!
.
नसीहत अब बुजुर्गों को यही देना मुनासिब है,
जियादा हों जो उम्मीदें तो बच्चे टूट जाते हैं !!
.
दिखाते ही नहीं जो मुद्दतों तिशनालबी अपनी,
सुबू के सामने आके वो प्यासे टूट जाते हैं !!
.
समंदर से मोहब्बत का यही एहसास सीखा है,
लहर आवाज़ देती है किनारे टूट जाते हैं !!
.
यही एक आखिरी सच है जो हर रिश्ते पे चस्पा है,
ज़रुरत के समय अक्सर भरोसे टूट जाते हैं