कभी हम भी

कभी हम भी हँसते खेलते और मुस्कुराते थे, ज़नाब….

ये इश्क़ की आदत ने सब कुछ बदल के रख दिया|

खता हो गयी तो

खता हो गयी तो,सजा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है,वजह बता दो,!देर हो सकती है,याद करने में जरुर,लेकिन तुम्हें भुला देंगे,ये ख्याल दिल से मिटा दो…।।