आजाद कर दो

आजाद कर दो उन्हे जो रिश्तो को मजाक समझते है
आजाद कर दो उन्हे जिनकी फितरत धोखा और फरेब है|

दर्द है दिल में

दर्द है दिल में पर इस का एहसास
नही होता,रोता है दिल जब वो पास
नहीं होते,बर्बाद हो गए हम उन के
प्यार में, और वो कहते है इस तरह
प्यार नही होता।