ए मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा
पर,
इंसान के जैसे बदलने का हुनर तुझे कभी नही आएगा…॥
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
ए मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा
पर,
इंसान के जैसे बदलने का हुनर तुझे कभी नही आएगा…॥
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो
मज़े से भीगते रहे बारिश में ….
जिनके जेब में नोट थे वो छत
तलाशते रह गए…
मंदिर में वो भगवान है जिसे
हमनें बनाया,
और घर में माँ बाप है जिन्होनें हमें बनाया…
उलझनों और कश्मकश में..
उम्मीद की ढाल लिए बैठा
हूँ..
ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए..
मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |
लुत्फ़
उठा रहा हूँ मैं भी आँख – मिचोली का …
मिलेगी कामयाबी, हौसला
कमाल का लिए बैठा
हूँ l
चल मान लिया.. दो-चार दिन नहीं मेरे
मुताबिक..
ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक …
मुझे क्या
फ़िक्र.., मैं कश्तीया और दोस्त…
बेमिसाल लिए बैठा हूँ…
कुछ शब्द हि तो थी ये जिन्दगी मेरी ..तूने साथ
मिलकर कहानी बना दी …!!
Wo Kitna Meharban Tha,
Ke Hazaron Ghum De Gaya,
Hum Kitne Khud Gharz Nikle,
Kuch Na De Sakay Pyar Ke Siwa…
Jaha Diwaro me Darar Par Jaati Waha Diwar Gir Jati Hai.
Aur Jaha Rishto Me Darar Par Jaati He
Waha Diwar Khari Ho Jati Hai.
काश न्युटन के सर मे पेड के सेब की जगह किसी का टूटा हूआ दिल गिरा होता…… तो आज Physics की हर किताबो मे एक chapter इश्क का होता………..
उस दिन ही दिल से उतरगयी थी वो,जिस
दिन घमंड से बोली,”भूल नही पाओगे
मुझे”..!!
क्या बताऊं कैसे ख़ुद को दर-ब-दर मैंने किया,
उम्र भर किस-किस के हिस्से का सफ़र मैंने किया ।