अब न वो

अब न वो मैं न वो तू है न वो माज़ी है,
जैसे दो साए तमन्ना के सराबों में मिलें…

अब्र बरसते तो

अब्र बरसते तो इनायत उस की
शाख़ तो सिर्फ़ दुआ करती है |
शाम पड़ते ही किसी शख़्स की याद
कूचा-ए-जाँ में सदा करती है |
मसअला जब भी चराग़ों का उठा
फ़ैसला सिर्फ़ हवा करती है |
दुख हुआ करता है कुछ और बयाँ
बात कुछ और हुआ करती है ||

मुस्कान को महफ़िल

मुस्कान को
महफ़िल चाहिये
औऱ
आँसू ढूंढते हैँ तन्हाई..
दुनिया के बाज़ार में
सब को
वफ़ा चाहिये..
नहीँ चाहता है कोई वेबफाई..
चले थे
सकूँ ढूँढने
उल्टा चैन भी खो बैठे हैँ..
कभी सोया करते थे
जो बेफ़िक्र होकर …
इश्क़ मेँ क्या डूबे
अब आँखों से नींद को भी धो बैठे हैँ..