इस जहां में फिरता है हर कोई ईमानदारी जेबें में रखकर
दोस्तों अब तो जहर भी खरीदेंगे तो अपनी जुवां से चखकर
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
इस जहां में फिरता है हर कोई ईमानदारी जेबें में रखकर
दोस्तों अब तो जहर भी खरीदेंगे तो अपनी जुवां से चखकर
शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिन्दगी;
पर जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नही….
जिंदगी मे चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती,
क्यूंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आज़माती है..
हँसी तो उस वक्त आई जब मुझे महमान देखने आए और पापा बोले
हमारो नानो मंदसोर भनीरियो हे
नोकरी लगया बाद सगई करागा मेने सौचा कुँवारा राखेगा
आएंगे तेरी गली में चाहे देर क्यों ना हो जाए मोहब्बत तुझसे ही करेंगे चाहे जेल क्यों ना हो जाए
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है।
नफरत फैलाना काम होगा दूसरो का जनाब!!
हम तो महोबत के सौदागर है दिल लेते है और दिल देते है
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है
वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नही समझ सकता, जो कभी असफल नही हुआ ।
वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नही समझ सकता, जो कभी असफल नही हुआ ।