नफरत है तो कह देते हमसे,
सिर्फ अपनों की तारीफ कर दिल क्यों जलाते हो..!!
Tag: याद
बेवफा लोगो को
बेवफा लोगो को हमसे बेहतर कौन जान सकेगा….
..हम तो वो है जिन्हें किसी की
नफरत से भी प्यार था
घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ
घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया,
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है।।
भीड़ इतनी तो ना थी
भीड़ इतनी तो ना थी शहर के बाज़ारों में ….
मुझे खोने वाले ….
तुने कुछ देर तो ढूँढा होता !
एक वाकया है
मुहब्बत मर्द की जिंदगी का महज एक वाकया है..
और औरत की जिंदगी की… पूरी दास्तान..
मुझसे बहस ना कर
ऐ दिल मुझसे बहस ना कर अब चुप भी हो जा ….
उसके बिना इतने दिन गुजार दिए एक दिन और गुज़र जाने दे …!!
बहुत शौक है
बहुत शौक है
न तुझे ‘बहस’ का आ बैठ…
बता मुहब्बत क्या है…
हर मर्ज का इलाज था
हर मर्ज का इलाज था उस बाजार मे
मैंने मोहब्बत का नाम क्या लिया
तमाम दवाखाने बंद हो गए |
जब से पड़ा है तुझसे वास्ता
जब से पड़ा है तुझसे वास्ता,
नींद नहीं आती मुझे सितारों से पूँछ लो!
Apne Pyaar Ka Ehsaas
Gam Hai Ki Tumhe Apne Pyaar Ka Ehsaas Karaa Na Sake..
Tu Rooth Na Jao Yeh Soch Ke Tumhe Manaa Na Sake..
Tum Gair Ke Na Ho Jao Kisi Mod Par..
Iss Darse Kabhi Tumhe Apnaa Na Sake