दुनिया कितनी ही आगे बढ़ जाए
मगर वो
छुप छुप के मिलने वाली मोहब्बत का मजा
ही कुछ और था..!!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
दुनिया कितनी ही आगे बढ़ जाए
मगर वो
छुप छुप के मिलने वाली मोहब्बत का मजा
ही कुछ और था..!!
जिंदगी की दौड़ में,
तजुर्बा कच्चा रह गया.
हम ना सीख पाये फरेब,
दिल बच्चा ही रह गया…!!
ज़र ही हादसे का अजीबो गरीब था,
वो आग से जल गया जो नदी के करीब था..
इक लफ्ज़ थी मैं आधा अधूरा सा…
तुझ से जुडा और कहानी बन गई…
ना जाने कितनी ही अनकही बातें साथ ले जाऊंगा,
लोग झूठ कहते रहेंगे कि खाली हाथ गया है !!
तेरी यादों का सिलसिला भी अनोखा है…..
कभी एक पल…. कभी पल पल …..कभी हर पल …..
तेरा हिज्र (जुदाई ) मेरा नसीब है,
तेरा गम ही मेरी हयात (किस्मत) है,
मुझे तेरी दूरी का गम हो क्यों,
तू कही भी हो मेरे साथ है…
हर रोज के मिलने में तकल्लुफ़ कैसा,
चाँद सौ बार भी निकले तो नया लगता है….!!!
कीसी ने बर्फ से पुछा की,
आप इतने ठंडे क्युं हो ?
बर्फ ने बडा अच्छा जवाब दिया :-
” मेरा अतीत भी पानी;
मेरा भविष्य भी पानी…”
फिर गरमी किस बात पे रखु ??
काश कही से मिल जाते वो अलफ़ाज़ हमे भी,
जो तुझे बता सकते कि हम शायर कम,
तेरे आशिक ज्यादा हैं…..!!