चराग़ ही ने उजालों की परवरिश की है
चराग़ ही से उजाले सुबूत मांगते हैं
हम अहले दिल से हमारी वतनपरस्ती का
वतन को बेचने वाले सुबूत मांगते हैं…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
चराग़ ही ने उजालों की परवरिश की है
चराग़ ही से उजाले सुबूत मांगते हैं
हम अहले दिल से हमारी वतनपरस्ती का
वतन को बेचने वाले सुबूत मांगते हैं…
जो देखता हूँ वो बोलने का आदि हूँ
मैं इस शहर का सबसे बड़ा फसादी हूँ…
सुबह तक मैं सोचता हूँ शाम से
जी रहा है कौन मेरे नाम से |
यूं खुले बाल लेकर छत पर तेरा रात को जाना
चांदनी रातो में जेसे मैखाने खुले रख दिए हो|
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती….!!
तेज़ रफ़्तार हुआ है, ज़माना इतना के..
लोग मर जाते है, जीने का हुनर आने तक |
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में,
लेकिन बाद में पता चला की सब चाहते हैं, अपनी जरूरत के लिए..
तेरे इश्क में उन ऊंचाइयों को पा लिया हमने ।
की आँसू पलकों तक आते तो है ,
पर गिरते नहीं ।।
दिल-ए-वहशी को ख़्वाहिश है तुम्हारे दर पे आने की
दिवाना है लेकिन बात करता है ठिकाने की |
अभी तो मेरी ज़रुरत है मेरे बच्चों को
बड़े हुए तो ये ख़ुद इन्तिज़ाम कर लेंगे
इसी ख़याल से हमने ये पेड़ बोया है
हमारे साथ परिंदे क़याम कर लेंगे |