हम चुप है तो हमें चुप ही रहने दो..!!
हम जिद पर आ गए तो जमाने से छीन लेंगे तुम्हें….!!!!
Tag: प्यारी शायरी
भरोसे पे ही जिंदगी
भरोसे पे ही जिंदगी टीकी है,
वरना कौन कहता की फ़िर मिलेंगे !!
मय को मेरे सुरूर से
मय को मेरे सुरूर से हासिल सुरूर था,
मैं था नशे में चूर नशा मुझ में चूर था…
इश्क़ सुनते थे
इश्क़ सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद,
ख़ुद-बख़ुद दिल में है इक शख़्स समाया जाता…
ज़रा सी उम्र में
ज़रा सी उम्र में किस किस का हल तलाश करें,
खड़े हैं रास्ता रोके हुए हज़ार सवाल…
इश्क़ की दुनिया में
इश्क़ की दुनिया में क्या क्या हम को सौग़ातें मिलीं,
सूनी सुब्हें रोती शामें जागती रातें मिली…
दिल में अब कुछ भी नहीं
दिल में अब कुछ भी नहीं उन की मोहब्बत के सिवा,
सब फ़साने है हक़ीक़त में हक़ीक़त के सिवा ।।
जो हम पे गुज़री है
जो हम पे गुज़री है शायद सभी पे गुज़री हो,
फ़साना जो भी सुना कुछ सुना सुना सा लगा…
आसु निकला है
आसु निकला है कोई हाथ में पत्थर लेकर
मुझ से कहता है,तेरा जब्त कर सर फोड़ूँगा
जो तेरा न हुआ….
दो घडी जिक्र जो तेरा न हुआ….
दो घडी हम पे कयामत गुज़री|