हाथ पकड़ कर

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,तुझपर
ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये, अगर हमारी
ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता !

कोई उम्मीद बर नहीं

कोई उम्मीद बर नहीं आती
नयी करेंसी नज़र नहीं आती

हम वहाँ हैं जहाँ से कैशियर को भी
लाइन हमारी नज़र नहीं आती

आगे आती थी खाली जेब पर हँसी
अब किसी बात पर नहीं आती

रात हुई है

रात हुई है चाँद ज़मीं पर हौले-हौले उतरा है…..!!

तुम भी आ जाते तो सारा नूर मुकम्मल हो जाता…..!!