दुआओ को भी

दुआओ को भी अजीब इश्क है
मुझसे…
वो कबूल तक नहीं होती
मुझसे जुदा होने के डर से ..

जब से जुदा हुये है

जब से जुदा हुये है उनसे हम ।
दिल ने हमारा धड़कना छोड़ दिया ।।
दीवाने कुछ ऐसे थे उनके प्यार में की ।
उनके जाने के बाद होटों ने मुस्कुराना छोड़ दिया ।

खामोश बैठे हैं

खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं;
और ज़रा सा हंस लें तो लोग
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है…