तुम ही तुम दिखते हो हमें कुछ हुआ तो जरूर है,
ये आइनें की भूल है या मस्त निगाहों का कसूर है !!
Tag: प्यार
इतने चेहरे थे
इतने चेहरे थे उसके चेहरे पर,
आईना तंग आ के टूट गया|
तुम ख्वाब में आए थे
गर्दन पर निशान तेरी साँसों के…
कंधे पर मौजूद तेरे हाथ का स्पर्श…
बिस्तर पर सलवटें…
तकिये पे लगे दाग..
चादर का यूँ मुस्कुराना..
शायद, तुम ख्वाब में आए थे…!
मैं शिकायत क्यों करूँ
मैं शिकायत क्यों करूँ,
ये तो क़िस्मत की बात है..!!
तेरी सोच में भी मैं नहीं,
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं
मेरी आवारगी में
मेरी आवारगी में कुछ
क़सूर अब तुम्हारा भी है,
जब तुम्हारी याद आती है
तो घर अच्छा नहीं लगता।
कागज पे तो
कागज पे तो अदालत चलती है,
हमें तो तेरी आँखो
के फैसले मंजूर है..!
वक़्त बदला तो
वक़्त बदला तो
बदल गये वो लोग,
जो महफ़िलो में
सबसे अज़ीज़ आशना थे.!!
कई साल पहले मर गया
आशिक
था जो मेरे अन्दर वो कई साल पहले मर गया…!
अब
तो एक शायर है,
जो बहकी बहकी बाते करता है..!!
पलकों की हद
पलकों की हद तोड़ के दामन पे आ गिरा,
एक आंसू मेरे सबर की तौहीन कर गया…..
है हमसफर मेरा तू
है हमसफर मेरा तू..
अब…
मंझिल-ऐ-जुस्तजू क्या…??
खुद ही कायनात हूँ…
अब….
अरमान-ऐ-अंजुमन क्या…???