जिंदगी गुजर जाऐ

कोई हुनर , कोई राज , कोई रविश , कोई तो तरीका बताओ के..

दिल टूटे भी ना , साथ छूटे भी ना ,

कोई रूठे भी ना और जिंदगी गुजर जाऐ ..

सब जान के

शहर का शहर है पत्थर जेसा किस किस का एतबार करू
बे दरदो के आगे कसे मे बेठ के ईजहार करू दूश्मन है सब जान के

महन्दी ना लगाना तुम

उन कसमो को भी तोड देना उन वादो को भी तोड दना जिन राहो पे थे |

हम चले उन राहो को भी छोड देना माफ करना खताए |

मेरी नई महफील सजाना तुम भुल जाना वफाये |

मेरी अपनी दूनीया बसाना तुम जनाजा मेरा उठने से पहले महन्दी ना लगाना तुम |

हमारी जिन्दगी मे

हाथ पकड कर रोक लेते अगर तझ पर जरा भी जोर
होता मेरा ना रोते हम यु तेरे लिये अगर हमारी जिन्दगी
मे तेरे शिवा कोई ओर होता

खो देने के बाद

मै इस काबिल तो नहीं की कोई मुझे अपना समझे,
पर इतना यकीन है कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद..

शोर मचाने की

लहरो की तो फितरत ही हैं शोर मचाने की…..
मंजिल उसी की होती हैं…जो नजरो में तूफ़ान देखता हैं ।