मुझे भी आता था

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
.

उन्हें कैसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है ….

वर्ना जीना मुझे भी आता था…..
…..

मंजिल भी मिलेगी

मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं…!!
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!

“रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;

प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!
थक कर ना बैठ ए मंजिल के
मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा…!!”

परवाह मत कीजिये

रास्ता ‘खूबसूरत’ है
तो

पता कीजिये..

किस ‘मंज़िल’ की तरफ जाता

है!

लेकिन,

अगर ‘मंज़िल’ खूबसूरत हो तो

कभी रास्ते की ‘परवाह’

मत कीजिये |

मेरी मुस्कान पर

लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर;

मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की;

जब जहाँ जो मिला,
अपना लिया – जो न मिला,
उसकी ख्वाहिश न की…!!!