वो अब भी

वो अब भी आती है ‪ख्वाबों‬ में मेरे,
ये देखने की मैं उसे ‪भूला‬ तो नहीं !!

कभी पास बैठ कर

कभी पास बैठ कर गुजरा तो कभी दूर रह कर गुजरा,
लेकिन तेरे साथ जितना भी वक्त गुजरा बहुत खूबसूरत गुजरा|