भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है लेकिन
.यह जरुरी नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले
इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए”
“क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है लेकिन
.यह जरुरी नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले
इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए”
“क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…
हमारी इस अधूरी कहानी में वफ़ा के सबूत मत माँग मुझसे,
मैंने तेरी ख़ातिर वो आँसु भी बहाए है जो तेरी आखों में थे…
ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था
मैं बच भी जाता तो इक रोज़ मरने वाला था|
हमारी मोहब्बत करने की अदा कुछ और ही है ,
हम याद करते है उसको जिसने हमें दिल से निकाल रखा है…
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे,
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह,
.
जो गिर कर सीप में
इक दिन मोती बन गयी…..
पूराना क़र्ज़ चुकाने में ख़र्च कर डाली,
तमाम उम्र कमाने में ख़र्च कर डाली।
वो डोर जिससे हम आसमान छू सकते थे,
पतंग उड़ाने में ख़र्च कर डाली।
कहा सिर्फ उस ने इतना के ख़ामोशी है मुझे बहुत पसंद इतना सुनना था के हम ने अपनी धडकनें भी रोक ली|
कुछ अधूरे एहसासों ने ही तो थामा है हर पल,
चाँद तो पूरा होके भी रात का न हुआ……
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में…
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने में…!!!