तू कर ले लाख कोशिशें❗
मेरे लड़खड़ाते कदमों को
भटकाने की…
ऐ ज़िन्दगी
ठोकरें खा कर ही सही,
सम्भल कर चलना
हम भी
सीख जायेंगे।
Tag: जिंदगी शायरी
सुबह को कुछ है
सुबह को कुछ है और शाम को है कुछ और,
गरीब की तकलीफ़ें अब अमीरों के लिबास जैसी है।
अच्छे होते है
अच्छे होते है बुरे लोग
कम से कम अच्छे होने का दिखावा नहीं करते …..!!
जिनको हासिल नहीं
जिनको हासिल नहीं वो जान देते रहते हैं
जिनको मिल जाऊं वो सस्ता समजने लगते हैं !!
खुद मेँ झाँकने के लिए
खुद मेँ झाँकने के लिए जिगर चाहिए,
दूसरों की शिनाख्त मेँ तो हर शख़्स माहिर है..!!
दौड़ती भागती दुनिया
दौड़ती भागती दुनिया का यही तोहफा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफ़ा है..!!
यूँ ना देखा करो
यूँ ना देखा करो खुदा के लिये,हो गई मोहब्बत तो मुसीबत हो जायेगी
बिन बुलाये आ जाता है
बिन बुलाये आ जाता है, सवाल नहीं करता,
ये तेरा ख़याल भी न, मेरा ख़याल नहीं करता..
यही हुनर है
यही हुनर है उस स्याही का
जो हर किसी की कलम में होती नहीं..
एक बहाने कि जरुरत
हमें गुजारने को ज़िन्दगी थी बस एक बहाने कि जरुरत,
रास्ते में लोग गम देते गये और हमारी बसर होती गयी…..