बढ़े बूढ़े कुएँ में नेकियाँ क्यों फेंक आते हैं ?
कुएँ में छुप के क्यों आख़िर ये नेकी बैठ
जाती है ?
Tag: WhatsApp
सांस टूटने से
सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है !!
मिलने को तो दुनिया में
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत तो हम खुद से भी न कर पाये !!
मुझे याद आ आ कर
मुझे याद आ आ कर इतना बेचैन ना करो,
बस एक यही सितम काफी है की तुम साथ नहीं हो !!
सिर्फ दो ही तरीके थे
इश्क ना होने के सिर्फ दो ही तरीके थे,
या दिल ना होता या तुम ना होते !!
सांस टूटने से
सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है !!
मुझे याद आ आ कर
मुझे याद आ आ कर इतना बेचैन ना करो,
बस एक यही सितम काफी है की तुम साथ नहीं हो !!
करीब आने की
करीब आने की ख्वाहिशें तो बहुत थी मगर,
करीब आकर पता चला की मोहब्ब्त तो फासलों में है !!
प्यार का रिश्ता भी
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बाते लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी !!
कैसे करूँ मैं
कैसे करूँ मैं साबित,
कि तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नही,
और अदाएं हमे आती नहीं