तेरे चेहरे की चमक से दिखाई देता है ऐ बेवफा,
तू जरूर किसी शायर की गजल रही होगी !!
Tag: WhatsApp
दुनिया में दो तरह के लोग
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं…
एक वो
जो मौका आने पर साथ ” छोड़ ” देते हैं
और दूसरे वो
जो साथ देने के लिऐ मौका “ढूँढ़” लेते हैं।
मोहब्बत से फतैह
मोहब्बत से फतैह करो लोगो के दिलो को,
जरुरी तो नही सिकन्दर की तरह तलवार रखी जाये…
हसरतें थीं जीने वाली
हसरतें थीं जीने वाली, जी गईं;
मरने वाला था दिल अपना, मर गया!
सिर्फ नाम लिख देने से
सिर्फ नाम लिख देने से शायरी अपनी नहीं हो जाती,
दिल तुड़वाना पड़ता है कुछ दिल से लिखने के लिये !!
सच तो है तेरा
सच तो है तेरा फितूर बदल गया है
मुझसे मुहब्बत का दस्तूर बदल गया है|
ताकत ही नहीं
ताकत ही नहीं,दिल भी लगाइये
ये दीवार बनी नहीं,पनपी है।
प्यार की फितरत भी
प्यार की फितरत भी अजीब है यारों…..
जो रुलाते हैं बस उन्हीं को गले लगाकर रोने का दिल करता है।।
तेरे करीब आकर
तेरे करीब आकर बडी उलझन में हूँ,
मैं गैरों में हूँ या तेरे अपनो में हूँ !!
उससे खफा होकर
उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन,
कि उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है..