बेजुबान पत्थर पे

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोंडो के गहने मंदिरो में..!
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हें हाथों को देखा है..!!!

लोग कहते हैं

लोग कहते हैं कि दुआ क़ुबूल होने का भी वक़्त होता है….

हैरान हूँ मैं किस वक़्त मैंने तुझे नहीं माँगा….