ठहर जाते तो शायद मिल जाते हम तुम्हें,
इश्क मे इन्तजार किया करते हैं जल्दबाजी
नही…
Tag: WhatsApp
भुला देंगे तुम्हे
भुला देंगे तुम्हे भी ज़रा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी होने में थोडा वक़्त लगेगा
मेहरबान होकर बुला लो
मेहरबान होकर बुला लो मुझे किसी वक़्त,
मैं गया वक़्त नहीं कि फिर आ भी ना सकूँ…..
जिस जिस ने
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया
मिलता तो बहुत कुछ है
मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हाँसिल ना हो सका !!
तेरे इश्क में
तेरे इश्क में डूब कर कतरे से दरिया हो जाऊँ
मैं तुमसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ…
तुम आ जाओ ख्यालों में
तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं…
गर इसे इश्क़ कहते हैं…तो हाँ इश्क़ है तुमसे….!!
तेरी एक झलक पाने को
तेरी एक झलक पाने को
तरस जाता है दिल मेरा….!
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तेरे घर के सामने रहते है..!!
न जाने इतनी मोहब्बत
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए..!!
की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता हे ..!!
तुम्हारे हँसने की वजह
तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ ,
बस इतना हैं तुमसे कहना………