ताल्लुक़ कौन रखता है
किसी नाकाम से…!
लेकिन, मिले जो कामयाबी
सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं…!
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां,
अहल-ए-ज़बां ख़ामोश…!
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो,
गूंगे बोल पड़ते हैं…!!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
ताल्लुक़ कौन रखता है
किसी नाकाम से…!
लेकिन, मिले जो कामयाबी
सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं…!
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां,
अहल-ए-ज़बां ख़ामोश…!
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो,
गूंगे बोल पड़ते हैं…!!
जो भी आता है बताता है नया कोई इलाज
बट न जाए तिरा बीमार मसीहाओं में
मेरी वफ़ा का कभी इम्तिहान मत लेना
की मेरे दिल को तेरे लिए हारने की आदत है…..
आज कितने खुश थे वो एक अजनबी के साथ में…
मुझ पर नज़र पड़ी तो…. मायूस हो गये……
मुफ़लिस के बदन को भी है चादर की ज़रूरत,
अब खुल के मज़ारों पर ये ऐलान किया जाए..!!
मुझे कुछ नहीं कहना……..बस इतनी गुज़ारिश है.. मुझे तुम उतने ही मिल जाओ जितने याद आते हो…
मजबूर किया तुमने नज़र अंदाज़ करने पर
वरना हम तो तेरे हर अंदाज पर तेरी नज़र उतारा करते थे…..
बदन की क़ैद से बाहर,ठिकाना चाहता है
अजीब दिल है,कहीं और जाना चाहता है|
एक वो दिन जब लाखों गम और काल पड़ा है आंसू का,
एक वो दिन जब एक जरा सी बात पे नदियां बहती थीं।
कभी खो लिया
कभी पा लिया
कभी रो लिया
कभी गा लिया
कभी छीन लेती है हर ख़ुशी
कभी मेहरबान बेहिसाब है।