हमारी मोहब्बत करने की अदा कुछ और ही है ,
हम याद करते है उसको जिसने हमें दिल से निकाल रखा है…
Tag: WhatsApp
पूराना क़र्ज़ चुकाने में
पूराना क़र्ज़ चुकाने में ख़र्च कर डाली,
तमाम उम्र कमाने में ख़र्च कर डाली।
वो डोर जिससे हम आसमान छू सकते थे,
पतंग उड़ाने में ख़र्च कर डाली।
कहा सिर्फ उस ने
कहा सिर्फ उस ने इतना के ख़ामोशी है मुझे बहुत पसंद इतना सुनना था के हम ने अपनी धडकनें भी रोक ली|
कुछ अधूरे एहसासों ने
कुछ अधूरे एहसासों ने ही तो थामा है हर पल,
चाँद तो पूरा होके भी रात का न हुआ……
हर मर्ज़ का इलाज
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में…
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने में…!!!
गुजर जाऊंगा यूँ ही
गुजर जाऊंगा यूँ ही किसी लम्हे की तरह,
और तुम….. औरो में ही उलझे रहना..!!
नाराजगी बहुत वाजिब है…
तुम्हारी नाराजगी बहुत वाजिब है…
मै भी खुद से खुश नहीं हूँ !
तेरी मोहब्बत से…
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से…मैंने उन जज़्बात से मोहब्बत की है…
कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में रहकर भी ||
बेखबर है मुझसे ||
ग़ैरों से पूछता है
ग़ैरों से पूछता है तरीका निजात का…
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िन्दगी…