जब से तूने हल्की हल्की बातें की हैं….
तबियत भारी भारी सी रहती है……
Tag: WhatsApp
तेरे आने का
तेरे आने का इंतजार रहा
उम्र भर मौसम-ऐ-बहार रहा
रूक गया है
रूक गया है आसमां मेँ चाँद चलते चलते . . . .
तुमको अब छत से उतरना चाहिए . . . .
दिल को जो मेरे
दिल को जो मेरे ले गया, उसकी तलाश क्या करूँ
जिसने चुराया दिल मेरा, वो तो मेरी नज़र में है |
तुझ को देखे बिना
तुझ को देखे बिना करार ना था,
एक ऐसा भी……वक्त गुजरा है..!!
फूलों को मैं बिछाऊं…
फूलों को मैं बिछाऊं…
कहां है मेरी बिसात..
कांटे उठा लिए हैं मगर …
मैने तेरी राह के…!!
हाथ गर खाली हो
हाथ गर खाली हो, तो ये ध्यान रखना …
घर जो लौटो, तो होठों पर मुस्कान रखना ..
रात भर भटका है
रात भर भटका है मन मोहब्बत के पुराने पते पे ।
चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं चला ।।
हर रात कुछ
हर रात कुछ खवाब अधूरे रह जाते हैं…
किसी तकिये के नीचे दबकर अगली रात के लिये….
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
कुछ एहसास कभी लिखे नहीं जाते..।।