हजार ख्वाहिशें एक साथ हमने तोलकर देखी
उफ्फ़ चाहत उसकी फिर भी सब पे भारी थी
Tag: WhatsApp
तुम बेशक चले गये
तुम बेशक चले गये हो इश्क का स्कूल छोड़कर,
हम आज भी तेरी यादों की क्लास में रोज़ हाजरी देते है|
दीवार क्या गिरी
दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की,
लोगों ने मेरे घर से रास्ते बना लिए
करीब आ जाओ
करीब आ जाओ जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना,
दिल को तुम से ही नही, तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है…
धरती पर शिद्दत से
आज भी आदत में शामिल है,
उसकी गली से होकर घर जाना.
इधर आओ जी भर के
इधर आओ जी भर के हुनर आज़माएँ,
तुम तीर आज़माओ, हम ज़िग़र आज़माएँ..
ख़ुद को बिखरते देखते हैं
ख़ुद को बिखरते देखते हैं कुछ कर नहीं पाते हैं
फिर भी लोग ख़ुदाओं जैसी बातें करते हैं
ज़िंदगी कम लगे
ज़िंदगी कम लगे ऐसी मोहब्बत चाहिए,
मुझे अपने वजूद की पूरी कीमत चाहिए…!
और भी शेर है
और भी शेर है लिखने को तिरंगा तो कम से कम साफ़ रहने दो भाई
ये बात मुझे आज तक
ये बात मुझे आज तक समझ नहीं आई..
तुमहे मैं “सुकुन” बुलाऊ या “बेचैनी”..