सारे अरमान माँग लो

प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो ,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…

शब के साथ

शब के साथ गहरे होते जाते है…तेरे ख्याल भी…

इंतिजार-ए-सहर तो नही…पर उस वक़्त….

हर ख्याल तेरा….बेशकीमती होता है।