मैं अकेला हूं

कहने को ही मैं अकेला हूं.. पर हम चार
है.. एक मैं.. मेरी परछाई..
मेरी तन्हाई.. और तेरा एहसास..”

तैरना तो आता था

तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन…
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा…

फिर से सूरज

फिर से सूरज लहूलुहान समंदर में गिर पड़ा,
दिन का गुरूर टूट गया और फिर से शाम हो गई .

जब मैं डूबा

जब मैं डूबा तो समंदर को भी हैरत हुई ……
कितना तन्हा शख़्स है, किसी को पुकारता भी नही…..

नजर की बात है

नजर-नजर की बात है कि किसे क्या तलाश है,
तू हंसने को बेताब है, मुझे तेरी मुस्कुराहटों की ही प्यास हैं…

तेरे दर से मिला है

रुतबा मेरे सर को तेरे दर से मिला है,हलाकि ये सर भी मुझे तेरे दर से मिला है,ऒरो को जो मिला है वो मुकदर से मिला है,हमें तो मुकदर भी तेरे दर से मिला है