हजारो अश्क मेरे आँखो की हिरासत में थे फिर तेरी याद आई और उन्हें जमानत मिल गई
Tag: Urdu Shayri
मैं भी ज़रूरत में
ज़िन्दगी हो तो कई काम निकल आते है याद आऊँगा कभी मैं भी ज़रूरत में उसे
अपने बढ़ा रहा था
वो उम्र कम कर रहा था मेरी मैं साल अपने बढ़ा रहा था
सिंदूर के लिए
मांग इतना खून मेरे ज़ख़्मी ‘दिल से, की बूँद भी न रहे तेरे ‘सिंदूर के लिए..!!
ख़ुशी मिली थी
कल ख़ुशी मिली थी जल्दी में थी, रुकी नहीं
इक इश्क़ का ग़म
इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त या ग़म न दिया होता, या दिल न दिया होता
तू मोहब्बत से
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल…… हार जाने का हौसला है मुझे !
ज्यादा सफाई ना दे
खतावार समझेगी दुनिया तुझे .. अब इतनी भी ज्यादा सफाई ना दे
सो जाता है
जिस्म फिर भी थक हार कर सो जाता है …. ज़हन का भी कोई बिस्तर होना चाहिए …
मैं उम्मीदें बोता हूँ
चीर के ज़मीन को मैं उम्मीदें बोता हूँ मैं किसान हूं चैन से कहाँ सोता हूँ