तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का…,
तुमने देखा ही कहाँ है…मुझे शाम होने के बाद…।
Tag: Skype Status
हर दिल से खेलती है
वो बेईमान नेता सी है, हर दिल से खेलती है,
मै भोली जनता सा हूँ, हर बार उसीको चुनता हुं!!
आँख प्यासी है
आँख प्यासी है कोई मन्ज़र दे,
इस जज़ीरे को भी समन्दर दे|
अपना चेहरा तलाश करना है,
गर नहीं आइना तो पत्थर दे|
तेरे इश्क ने
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को;
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है..”
कुछ अलग ही
कुछ अलग ही करना है तो वफा करो दोस्त,
वरना मजबूरी का नाम ले कर बेवफाई तो सभी करते है !
लो अपना बना कर..
सुनो… तुम ही रख लो अपना बना कर..
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर..!!
हमसे इश्क़ करके
परेशां है वो हमसे इश्क़ करके
वफादारी की नौबत आ गई है….
परेशान हुआ है
मुद्दतों बाद आज फिर परेशान हुआ है ये दिल ….,,,
ना जाने किस हाल मै होगा
मुझसे रूठने वाला !!
तेरी दी हुई तन्हाई
बह चुभती है मेरी आंखों में अँधेरा हमसफ़र लगता है
तेरी दी हुई तन्हाई का असर ये है अपने आप से डर लगता है
इंतजार की घड़ियाँ
इंतजार की घड़ियाँ ख़त्म कर ऐ खुदा,
जिसके लिये बनाया है उससे मिलवा भी दे अब ज़रा..!