जब खुदा ने

जब खुदा ने इश्क बनाया होगा, तब उसने भी इसे आजमाया होगा.. हमारी औकात ही क्या है, कमबख्त इश्क ने तो खुदा को भी रुलाया होगा!

बहुत दूर है

बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा……! पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा….!!

वाह रे जिन्दगी !

वाह रे जिन्दगी ! भरोसा तेरा एक पल का नहीं; और नखरे तेरे, मौत से भी ज्यादा ।

एक अधबुझा दिन

एक अधबुझा दिन मिलता है,एक अधबुझी रात से.. और वो कहते है क्या खुबसूरत शाम है…

यह प्यार मोहब्बत का

यह प्यार मोहब्बत का, क्या खेल है रब जाने , जिस ने की वफा उसका, नुकसान रहा अक्सर !!

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं….!!

खुद को मेरे दिल में

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो. तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता…

लिखते रहे हैं

लिखते रहे हैं तुम्हे रोज ही मगर ख्वाहिशों के ख़त कभी भेजे ही नही!

स्याही थोड़ी कम पड़ गई

स्याही थोड़ी कम पड़ गई, वर्ना किस्मत , तो अपनी भी खूबसूरत लिखी गई थी।

आज भी रखते हैं

आज भी रखते हैं हम साँसों में उनको शामिल, जो भूल गया हमारे सीने को रवानी देकर |

Exit mobile version