कुछ ऐसे हो गए हैं.. इस दौर के रिश्ते..!
जो आवाज़ तुम ना दो.. तो बोलते वो भी नही..!
Tag: ShayariWhatsApp Status
कब के मर चुके है
अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है !!
लोग कहते है
लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए..
और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए……..?
तहजीब की मिसाल
तहजीब की मिसाल गरीबो के घर पे है…
दुपट्टा फटा हुआ है लेकिन सर पे है ..!!
है परेशानियाँ यूँ तो
है परेशानियाँ यूँ तो, बहुत सी ज़िंदगी में….
तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता….
पस्त हौंसले वाले
पस्त हौंसले वाले, तेरा साथ क्या देंगे
जिंदगी!! इधर आ जा, हम तुझे गुज़ारेंगे|
अगर पाना है मंझिल
अगर पाना है मंझिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है जिन्हें सहारा मिल जाता|
पेड़ काटने आये हैं
पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग,मेरे गाँव में …
अभी धूप बहुत तेज है कहकर
बैठे हैं उसी की छाँव में…..!!
अजीब रंगों में गुज़री है
अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी…
दिलो पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए…!!!
बड़े बदनसीब ठहरे
बड़े बदनसीब ठहरे हम, जो क़रार तक ना पहुँचे,
दर-ए-यार तक तो पहुँचे,
दिल-ए-यार तक ना पहुँचे