कभी बेपनाह बरसी ,
तो कभी गुम सी है
ये बारिशें भी कुछ तुम सी है
Tag: Shayari
मँज़िलें बड़ी ज़िद्दी होती हैँ
मँज़िलें बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं !
अब ना करूँगा
अब ना करूँगा अपने दर्द को बया किसी के सामने,
दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यूँ करना…!!!
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से सीखी थी बेईमानी हमने सब बेकार हो गयी,
अभी तो पूरी तरह सीख भी ना पाए थे की सरकारें ईमानदार हो गयी..
काफ़िर है तो शमशीर पे
काफ़िर है तो शमशीर पे करता है भरोसा,
मोमिन है तो बे-तेग़ भी लड़ता है सिपाही…
बेचैनी खरीदते हैं
बेचैनी खरीदते हैं,बेचकर सुकून,
है इस तरह का आजकल जीने का जुनून।
लाख हुस्न-ए-यकीं
लाख हुस्न-ए-यकीं से बढकर है।।
इन निगाहों की बदगुमानी भी।।
उस एक शब के
उस एक शब के सहारे कट रही है हयात, वो एक शब जो तेरी महफिल में गुजार आये।
आज शाम महफिल सजी थी
आज शाम महफिल सजी थी बददुआ देने की….
मेरी बारी आयी तो मैने भी कह दिया…
“उसे भी इश्क हो” “उसे भी इश्क हो”
पता नही होश मे हूँ..
पता नही होश मे हूँ.. या बेहोश हूँ मैं….
पर बहूत सोच समझकर खामोश हूँ मैं..!!