Enjoy the little things, for one day you may
look back and realize they were the big things.
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
Enjoy the little things, for one day you may
look back and realize they were the big things.
Silence is a source of great strength
अब पता चला…
आसमान बरस नहीं…
रो रहा था…
वो जानता था…
एक फरिश्ता आज…
हमेशा के लिए…
सो रहा था…
“एक छोटा सा रास्ता भी मुश्किल महसूस होता है,
जब कोई साथ चलने वाला ना हो…
लेकिन कभी एक बड़ा और मुश्किल रास्ता भी चार कदमो में सिमट जाता है,
जब
.
..
…
कुत्ता? पीछे लगा हो…..!
“हमेशा इमोशनल मेसेज की अपेक्षा ना किया करो… कभी हँस भी लिया करो…”
जी नही चाहता कि ,
नेट बंद करू !!
अच्छी चलती दूकान का ,
गेट बंद करू !!
हर पल छोटे – बड़े ,
प्यारे-प्यारे मैसेज ,
आते है !!
कोई हंसाते है ,
कोई रूलाते है !!
रोजाना हजारों ,
मैसेज की भीड़ में ,
कभी-कभी अच्छे ,
मैसेज भी छूट जाते है !!
मन नही मानता कि ,
दोस्तो पर कमेंट बंद करू !!
जी नही चाहता कि ,
नेट बंद करू !!
प्रात: सायं करते है ,
सब दोस्त नमस्कार !!
बिना स्वार्थ करते है ,
एक दूजे से प्यार !!
हर तीज त्यौहार पर ,
मिलता फूलो का उपहार !!
नेट बंद करने की ,
सोच है बेकार !!
दिल नही करता कि ,
दोस्तो की ये भेट बंद करू !!
जी नही चाहता कि ,
नेट बंद करू !!!!
दुनिया का सबसे कठिन शब्द है,
” वाह..”
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं,
तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जीत लेते है.
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती ,
इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का ,
तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती ..
जिंदगी में बेशक हर मौके का जरुर फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं ..
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!
गंदगी नज़रों में होती है
वरना कचरा बीनने वालों को तो कचरे में भी रोटी दिखती है..