इस दुनिया में

इंसानों की इस दुनिया में, बस यही तो इक रोना है… जज़्बात अपने हों तो ही जज़्बात हैं, दूजों के हों तो खिलौना हैं….

आपको कोई अच्छा

आपको कोई अच्छा इंजीनियर मिले तो बताना, मुझे इंसान से इंसान को जोड़ने वाला पुल बनाना है।

प्यार भी न जाने

प्यार भी न जाने अब किस किस्म का होने लगा, रुह से ज्यादा सजदा अब जिस्म का होने लगा

लाखों की तकदीर

ख़ुदा तूने तो लाखों की तकदीर संवारी है… मुझे दिलासा तो दे, के अब मेरी बारी है…!!!!

मैं अपनी चाहतों

मैं अपनी चाहतों का हिसाब करने जो बेठ जाऊ तुम तो सिर्फ मेरा याद करना भी ना लोटा सकोगे …

जब भी दर्द दिया

उसे पता था कि उसकी हसी मुझे पसन्द है.. इस्लिये उसने जब भी दर्द दिया मुस्कुराकर दिया..!!

बस दो आँखें….

किसी ने पूछा कौन याद आता है अक्सर तन्हाई में. हमने कहा कुछ पुराने रास्ते खुलती ज़ुल्फे और बस दो आँखें….!!

बेमोल मुस्कुराते हुए..

सब ढूंढ़ते रहे मुझमें….मुनाफे की वजह… करता रहा सौदे मैं ,बेमोल मुस्कुराते हुए…!!

हर तरह का वक़्त

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में जमीं पर आने में, वक़्त नहीं लगता… हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में वक़्त के गुज़रने में, वक़्त नहीं लगता…

गुजारा कर लेती है

चीखकर हर जिद पूरी करवाता है इकलौता बेटा!! मगर बिटिया गुजारा कर लेती है टूटी पायल जोड़कर!!!

Exit mobile version