हिचकीया दीलाकर ये कैसी उलझन बढा रहे हो
आंखे बंद है फिर भी नजर आ रहे हो
बस इतना बता दो हमें याद कर रहे हो
या अपनी याद दिला रहे हो
Tag: Pyari Shayari
मेरी यादो मे
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!!!
बड़ा गजब किरदार है
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं !!
अगर मेरी जिंदगी में
अगर मेरी जिंदगी में तुम नहीं हो,
तो ये जिंदगी भी नहीं चाहिए मुझे !!
तू साथ रहे
तू साथ रहे तो दिल भी गुनगुनाता है,
जो तू नहीं तो धड़कन भी शोर लगती है !!
यहाँ दिल तो
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है,मगर कोई दिल से नहीं मिलता !!
मामूली सी चाहत
मामूली सी चाहत मेरी
तेरे नाम से जुड़ कर
अनमोल हो गई…
मुँह फेर कर बैठे हो
मुँह फेर कर बैठे हो यूं बेरुखी से..
पल ही बीता हैं पर लगा रहा है सदियों सा..!!
एक मुनासिब सा नाम
एक मुनासिब सा नाम रख दो तुम मेरा…..!! रोज जिदंगी पूछती हैं रिश्ता तेरा मेरा….!!
उसके चले जाने के बाद
:उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे