हर पल खुश रहूं ऐसा हो नहीं सकता,
यादें भी आखिर कोई चीज़ हुआ करती हैं|
Tag: Pyari Shayari
तुम्हारे पास कोई
तुम्हारे पास कोई यकीन का ईक्का हो तो बतलाना,
हमारे भरोसे के तो सारे पत्ते जोकर निकले…!!
सोचा था इस कदर
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएंगे,
देख कर भी उन्हें अनदेखा कर जायेंगे,
जब सामने आया उनका चेहरा, तो सोचा,
बस इस बार देख लें, अगली बार भूल जाएंगे…..
लफ्ज़ वही हैं
लफ्ज़ वही हैं , माने बदल गये हैं
किरदार वही ,अफ़साने बदल गये हैं
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं..
मेरे दिल की कभी
मेरे दिल की कभी धड़कन को समझो या ना समझो तुम..
मैं लिखता हूँ मोहब्बत पे
तो इकलौती वजह हो तुम..तुम|
उनकी रहबरी के
उनकी रहबरी के काबिल नहीं हूँ मैं
वरना यूं साथ क्यूँ छोड़ जाते वो…..
तुमने उम्मीद दी
तुमने उम्मीद दी
मैंने उम्मीद की
हम दोनों यूं ही
नदी के दो किनारों की तरह
चलते रहे
जीवन तक……
चेहरे के रंग
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों ..
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
अब लोग पूछते हैं
अब लोग पूछते हैं हमसे.. तुम कुछ बदल गए हो
बताओ टूटे हुए पत्ते अब .. रंग भी न बदलें क्या..!!
बस दिलों को
बस दिलों को जीतना ही
मकसद रखना दोस्तों,
वरना दुनिया जीतकर तो
सिकंदर भी खाली हाथ ही गया…..