बड़ा मासूम जज़्बा है सदाक़त हो अगर इसमें
मुहब्बत को जहाँ भी हो मुहब्बत ढूंढ लेती है
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
बड़ा मासूम जज़्बा है सदाक़त हो अगर इसमें
मुहब्बत को जहाँ भी हो मुहब्बत ढूंढ लेती है
तुझको रुसवा न किया ख़ुद भी पशेमाँ न हुये,
इश्क़ की रस्म को इस तरह निभाया हमने..!!
ज़बान कहने से रुक जाए वही दिल का है अफ़साना,
ना पूछो मय-कशों से क्यों छलक जाता है पैमाना !!
हमने मोह्हबत के नशे में उसे ख़ुदा बना डाला , और होश तो जब आया जब उसने कहा , ख़ुदा किसी एक का नहीं होता।।
बात ये है,के तुम बहुत दूर होते जा रहे हो. . .
और हद ये है कि तुम ये मानतीं भी नही. .
रहेगा किस्मत से यही गिला जिन्दगी भर,
कि जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे…
बिना तेरे राते क्यों लम्बी लगतीं है …!
कभी तेरा ग़ुस्सा तेरी बातें , क्यों अच्छी लगती है …!
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर…
हमे मालुम है तेरे वफा की डिगरी फर्जी है
हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयाँ करती है,
किस्मत अगर मालूम होती तो मेहनत कौन करता।
दिल न मिल पाए अगर आंख बचा कर चल दो,
बेसबब हाथ मिलाने की जरुरत क्या है?