कोई उन्हें भी नौकरी दे दो
दिल तोडने की डिग्री है उनके पास…
Tag: Pyari Shayari
उम्मीदों के ताले पड़े
उम्मीदों के ताले पड़े के पड़े रह गए,तिज़ोरी उम्र की, ना जाने कब ख़ाली हो गई !!
ज़िन्दगी में है
ज़िन्दगी में है थोड़ी उंच नीच मगर,
एक मौत है जो यहाँ सबको बराबर बंटी है।
ख़्वाब टूटे हैं
ख़्वाब टूटे हैं मगर
हौंसले तो ज़िंदा हैं
हम वो है
जहाँ मुश्किलें
शर्मिंदा हैं।
बस तेरी ख़ामोशी जला देती है
बस तेरी ख़ामोशी जला देती है मेरे दिल को ,
बाकी सब अंदाज़ अछे है तेरी तस्वीर के . . .
मेरी आँखों में
मेरी आँखों में आँसू की तरह एक रात आ जाओ,
तकल्लुफ से, बनावट से, अदा से…चोट लगती है।
बदन के घाव दिखा कर
बदन के घाव दिखा कर जो अपना पेट भरता है,
सुना है, वो भिखारी जख्म भर जाने से डरता है!
शाम महके तेरे
शाम महके तेरे तसव्वुर से,
शाम के बाद फिर सहर महके..
कलम खामोश पड़ी है
कलम खामोश पड़ी है मेरी,
या तो दर्द दे जाओ या फिर मोहब्बत..
हम इजहार करने मे
हम इजहार करने मे ,
थोडे ढीले हो गए ।
और इस बीच उन के,
हाथ पीले हो गए.