हम दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते हैं,
मामूली शब्दों में ही सही, कुछ खास लिखते हैं।
Tag: Pyari Shayari
क्यूँ नहीं हो सकती मोहब्बत
क्यूँ नहीं हो सकती मोहब्बत ज़िंदगी में दोबारा,
बस हौसला चाहिए फिर से बर्बाद होने के लिए।
लोग तलाशते है
लोग तलाशते है कि कोई फिकरमंद हो,
वरना ठीक कौन होता है यूँ हाल पूछने से?
वो पन्ने आज भी
वो पन्ने आज भी कोरे हैं,जिन पर तुझको लिखना चाहा।
दिखाई देता नहीं
दिखाई देता नहीं दूर तक कोई मंज़र,
वो एक धुंध मेरे आसपास छोड़ गया !
महफूज़ है सीने में. .
महफूज़ है सीने में. . . . और पुख्ता बहुत है,
फिर क्यूँ ज़रा सी बात पे दिल दुखता बहुत है…!!
आँखों में भी
आँखों में भी कुछ सपने सो जाते हैं
सपनों में भी मुश्किल जब उनका आना लगता है….
बिखरने के बहाने
बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जाएँगे …
आओ हम जुड़ने के अवसर खोजें..!
कोई वक़ालत नही चलती
कोई वक़ालत नही चलती ज़मीं वालो की जब कोई फैसला आसमाँ से उतरता है…!!!
खत क्या लिखा….
खत क्या लिखा…..
मानवता के पते पर
डाकिया ही गुजर गया
पता ढूढते ढूढते…..