तुम लौट आना मेरी आखिरी नज़्म की … आखिरी सांस से पहले….
Tag: Pyari Shayari
घोलकर जहर खुद ही
घोलकर जहर खुद ही हवाओं में हर शख्स मुँह छुपाए घूम रहा है|
कोई खो के मिल गया
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया… ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही …!!
जिनकी शायरियो में
जिनकी शायरियो में होती है सिसकिया, वो शायर नहीं किसी बेवफा के दीवाने होते है !
चुप्पियां जिस दिन खबर हो जायेगी…
चुप्पियां जिस दिन खबर हो जायेगी…! कई हस्तियां दर–ब–दर हो जायेगी…!!
अमीर तो हम भी थे
अमीर तो हम भी थे दोस्तों, बस दौलत सिर्फ दिल की थी… खर्च तो बहुत किया, पर गिनती सिर्फ सिक्खों की हुई…….
हमको ख़ुशी मिल भी गई
हमको ख़ुशी मिल भी गई तो कहा रखेगे हम आँखों में हसरतें है तो दिल में किसी का गम
वो जिसका बच्चा
वो जिसका बच्चा आठों पहर से भूखा हो बता खुदा वो गुनाह न करे तो क्या करे|
मसरुफ रहने का अंदाज
मसरुफ रहने का अंदाज आपको तन्हा ना कर दे, रिश्ते फुरसत के नही, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं ….
सच बोलता हूँ
सच बोलता हूँ तो टूट जाते हैं रिश्ते, झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ…