ना जाने कैसे इम्तेहान ले रही है..
जिँदगी आजकल
मुक्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनो नाराज रहते है…..
Tag: Pyar Shayari
गुफ्तगू करते रहिये
गुफ्तगू करते रहिये, ये इंसानी फितरत है..
जाले लग जाते हैं, जब मकान बंद रहते हैं….!!-
कमाल का कारीगर
खुदा तुं भी कमाल का कारीगर नीकला,
खींच क्या लि दो तीन लकीर तूने हाथोंमे
ये भोला इन्सान उसे तक़दीर समझने लगा.. ||
जिन्दगी तेरी भी
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है ।
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है ।।
अब इस से भी
अब इस से भी बढ़कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगा !
जब रिहाई का वक्त आया..तो पिंजरे से मोहब्बत हो चुकी थी |
इतने ठंडे क्यों हो
किसी ने घड़े से पूछा, कि तुम इतने ठंडे क्यों हो. …..
अति अर्थ पूर्ण उत्तर था घड़े का ;
जिसका अतीत भी मिट्टी,
और भविष्य भी मिट्टी, उसे गर्मी किस बात पर होगी. …….!!!
लाखों ठोकरों के बाद
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा मैं..
गिरकर फिर उठूँगा, और चलता रहूँगा मैं…
गृह-नक्षत्र जो भी चाहें लिखें कुंडली में मेरी..
मेहनत से अपना नसीब बदलता रहूँगा मैं…
बडा अजीब सा
बडा अजीब सा खौफ़ था उस शेर की
आंखों मे.,
जिसने जंगल मे हमारे जुतों के निशान देखे…!!!!
बीता हुआ कल
बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूँ
आने वाले कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश हूँ
जिन्दगी में गम है
किसी ने गालिब से पुछा
कैसे हो ?
गालिब ने हंस कर कहा-
जिन्दगी में गम है,
गम में दर्द है,
दर्द में मज़ा है. .
और ..
मजे में हम हैं ।