जब मेरी नब्ज देखी हकीम ने तो ये
कहा,
कोई जिन्दा है इस मे.. मगर ये मर चुका है…!
Tag: Nice Shayari
उसके हर झूठ को
उसके हर झूठ को ,सच से भी ज्यादा सच, मानता था मैं,वो एक अनबुझा ज़हर थी ,जिसे अपनी दवा जानता था मैं….
कभी कभी लेते है
कभी कभी लेते है तबादला नफरतो से
मुसकुराहटे जब जिद्द पे आ जाऐ!
गुम अगर सूई भी
गुम अगर सूई भी हो जाए तो दिल दुखता है
और हमने तो मुहब्बत में तुझे खोया था…
दिल के सागर में
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
मेरे मुकद्दर में
मेरे मुकद्दर में तो सिर्फ यादें है तेरी….
.
.
जिसके नसीब में तू है…उसे ज़िन्दगी मुबारक…!!!
जब तुम करीब होते हो
जब तुम करीब होते हो तो मदहोश हुए जाते है
जब दूर होते हो तो ख्यालों में ग़ुम हुए जाते है…..
सँभल के रहिएगा
सँभल के रहिएगा ग़ुस्से में चल रही है हवा,
मिज़ाज गर्म है मौसम बदल रही है हवा…
तारीख हज़ार साल में
तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,…
तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं|
किसी से जुदा होना
किसी से जुदा होना अगर इतना आसान
होता ,
तो….
जिस्म से रूह को लेंने कभी फरिस्ते
ना आते !!