न कोई है छोटा न कोई बड़ा है ! अहंकार चट्टान बन कर खड़ा है !! पहाड़ा पढ़ाता है सबको ये ज़ालिम ! समय हांथ धो करके पीछे पड़ा है !!
Tag: Nice Shayari
वो जो चेहरे पे
वो जो चेहरे पे लिखी दास्तान ना पढ़ पाया,फ़ायदा नहीं कुछ उसको हाल-ए-दिल सुनाने का|
बड़े सपनो की
बड़े सपनो की चर्चा कभी छोटी सोच वालो से मत करो !!!
किस के लिए
किस के लिए जन्नत बनाई तूने ए खुदा . कौन है इस जहाँ में जो गुनाहगार नहीं…
मत कर हिसाब
मत कर हिसाब तूं मेरी मोहब्बत का, नहीं तो ब्याज में ही तेरी जिन्दगी गुजर जायेगी
ग़मज़दा साँसों की
ग़मज़दा साँसों की ख़ुदख़ुशी देखो…!!!इन्हें तू चाहिए ज़िंदा रहने के लिए…!!!
हर वक्त तेरे
हर वक्त तेरे ख्याल रहते हैं मुझे घेरे, जैसे मेरे हर एहसास भी हो गये तेरे..!!
धड़कने मेरी बेचैन रहती है
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्यूंकि तेरे बगैर ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है !!❗❗❗
हर वक्त तेरे
हर वक्त तेरे ख्याल रहते हैं मुझे घेरे,जैसे मेरे हर एहसास भी हो गये तेरे..!!
मेरे लफ्जो की पहचान
मेरे लफ्जो की पहचान अगर कर लेती वो तो… उसे मुझसे नहीं खुदसे मोहब्बत हो जाती…!!