मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं, दिल की बातें तुम से छुपी कब हैं;
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रूरत कब है।
Tag: Nice Shayari
हर बात का कोई
हर बात का कोई जवाब नही होता,
हर इश्क का नाम खराब नही होता,
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले,
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमकोपर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमकोन रही तमन्ना अब किसी जन्नत कीतेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको|
तमन्ना जब किसी की
तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है,दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, महोब्बत उस गरीब की निलाम होती|
दिल को हमसे चुराया
दिल को हमसे चुराया आपने,
दूर होकर भी अपना बनाया आपने,
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको,
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने…
कोई अच्छी सी सज़ा
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.
जिन्दगी की राहों में
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगेंहम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगेंइन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देनाहम कहॉ आपको बार बार मिलेगें |
काश खुशियों की
काश खुशियों की कोई दुकान होतीहमें भी उसकी पहचान होतीभर देते आपकी जिन्दगी को खुशियों सेकिमत चाहे उसकी हमारी जान होती |
सहम जाता हूँ
सहम जाता हूँ चाय की प्याली भी छूटने पर।
खुदा ही जाने किस हद तक खोया है मैंने।।
तुने थामा है
तुने थामा है मेरा हाथ उस पार जाने के लिये……..
और मेरी एक ही तमन्ना है कि कभी किनारा न आए……❗❗❗