बड़ी हसरत है

बड़ी हसरत है पूरा एक दिन इक बार मैं अपने लिए रख लूँ,
तुम्हारे साथ पूरा एक दिन बस ख़र्च करने की तमन्ना है…

ख्वाईश की बात

ख्वाईश की बात ना कर ,तेरे
साँसों में शामिल हूँ …!!
यकीं ना हो ,धडकनों से पूछ ,तेरे रग रग
में शामिल हूँ|

छू गया जब

छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !