खता तो साबित कर

मेरी कोई खता तो साबित कर
जो बुरा हुँ तो बुरा साबित कर

तुझे चहा है कितना तु क्या जाने
चल मैं बेवफा ही सही
तु अपनी वफा साबित कर..!!!

काश कोई रात

काश कोई रात ऐसी मिल जाये, बाँहो को तेरा साथ मिल जाये,,

कुछ पल के लिए हँसी खिल जाये, फिर चाहे अगले पल मौत मिल जाये…

लोग कहते हैं

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!

चलती नहीं दुनिया

चलती नहीं दुनिया किसी के आने से,
रूकती नहीं दुनिया किसी के जाने से.
प्यार तो सबको मिल जाता है,
कमी का पता तो चलता है किसी के दूर जाने से.

मत रहो दूर

मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफसोस हो जाये…

कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी…

के आप हमसे लिपटकर रोये और हम ख़ामोश हो जाये..!