पता है तुम्हारी और मेरी,
मुस्कान मे क्या फर्क है ,
तुम खुस होकर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुस देखकर मुस्कुराते है..
Tag: Nice Shayari
क्या सुनाऊ अपनी
क्या सुनाऊ अपनी जिंदगी की कहानी दोस्तों
समुन्दर पर राज किया
फिर भी जिंदगी भर प्यासा ही रहा
यादो की बात
यादो की बात ना करो
ये वो लम्हे होते है,के हस्ते हुवे इंसान को आंसू दे जाते हैं|
आँख खुलते ही
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है।
मरीज़-ए-इश्क़
मरीज़-ए-इश्क़ हूँ तेरा, तेरा दीदार काफी है….
हर एक नुस्खे से बेहतर, निगाह-ए-यार काफी है !
कभी मिल सको
कभी मिल सको तो इन पंछियो की तरह बेवजह मिलना,
वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है !!
एक रोज तय है
एक रोज तय है
खुद तब्दील ‘राख’ में होना…
उम्रभर फिर क्यों औरों से,
आदमी जलता है…!
जिस घर में
जिस घर में प्रेम होता हैं
उस घर में
सफलता और धन चलकर
आते है
अपना ग्रुप भी एक घर हैं, प्रेम बनाये रखे|
आँखों में आँसू है
आँखों में आँसू है फिर भी दर्द सोया है,
देखने वाले क्या जाने की हँसाने वाला कितना रोया है !!
सोचा कि बढ़ चलें
सोचा कि बढ़ चलें अब दिल को संभाल के…
लो, फिर से रो गये वो कलेजा निकाल के…