बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं बिन मिले
तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्यार में इतना दम है
की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं बिन मिले
तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्यार में इतना दम है
की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं
कुछ अलग सा है अपनी मौहबत का हाल…
तेरी चुपी और मेरा सवाल ….!!!!
ना ऑंखें बोल पाती हैं, ना लफ़्ज़ों का लहू निकले है,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले..!!
Log pehchan lete hai tere naam se ab mujhko.
Kabhi aake ek nazar to dekhle mujhko..
Mohabat Kisi Aisay Shakhs Ki Talash Nahi
Jis K Sath Raha Jaye…
Mohabat To Aisay Shakhs Ki Talash Hai
Jis K Baghair Na Raha Jaye..
Aks-e-Khusboo hoon..
Bikharne Se Na Roko..
Teri yaad bht tadpati hai mujhko
Kabhi ake ek nazar dekhle mujhko
जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से
हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
❤ जब मैं सो रहा था
तब कोई चुपके से
सिर पर हाथ
फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ जब मैं सुबह उठा
तो कोई बहुत
थक कर भी
काम पर जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ खुद कड़ी धूप में
रह कर कोई
मुझे ए.सी. में
सुला रहा था
वो थे पापा. . .
❤ सपने तो मेरे थे
पर उन्हें पूरा करने का
रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ मैं तो सिर्फ अपनी
खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी
देख कर कोई
अपने गम भुलाऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ फल खाने की
ज्यादा जरूरत तो उन्हें थी,
पर कोई मुझे
सेब खिलाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ खुश तो मुझे होना चाहिए
कि वो मुझे मिले ,
पर मेरे जन्म लेने की
खुशी कोई और
मनाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ ये दुनिया पैसों से
चलती है पर कोई
सिर्फ मेरे लिए पैसे
कमाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ घर में सब अपना प्यार
दिखाते हैं पर कोई
बिना दिखाऐ भी
इतना प्यार किए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ पेड़ तो अपना फल
खा नही सकते इसलिए
हमें देते हैं…
पर कोई अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ मैं तो नौकरी के लिए
घर से बाहर जाने पर
दुखी था पर
मुझसे भी अधिक
आंसू कोई और
बहाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
❤ मैं अपने “बेटा ”
शब्द को सार्थक बना सका
या नही.. पता नहीं…
पर कोई बिना स्वार्थ के अपने “पिता” शब्द को सार्थक बनाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
Zaalim boltay he log mere lafzo’n ko Db..
Kya bataoon onko ye ek qaatil ki anayat he..!”
वो तो Medical Science पर लडकियों का जोर नहीं चलता वरना , वे तो Dispirin भी लेने जायें तो कहे – “भैया , इसमें और कोई color दिखाओ ना .